मुंबई: बिग बॉस में चैलेंजर बनकर एंट्री करने वाले राहुल महाजन ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। रियालिटी शो में राहुल ने शराब पीकर शो की प्रतियोगी करिश्मा तन्ना के साथ बदतमीजी की। राहुल को उनके दोस्त और शो के प्रतियोगी गौतम गुलाटी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे तब भी काबू में नहीं हो पाई। 

हालांकि कि ये महेश भट्ट द्वारा दिए एक एक्ट के दौरान हुआ पर एक्टिंग में उन्होंने करिश्मा को खरी-खोटी सुना दी। उन्होंने अपना बदला पूरा कर लिया। बता दें एक टास्क में करिश्मा ने राहुल को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कामेंट किया था। तो राहुल ने भी इस टास्क में अपना वार कर ही दिया।

यही नहीं, राहुल ने तो उपेन पटेल को भी नहीं बख्शा और उन पर पानी फेंक दिया। राहुल की इन हरकतों से शो के सभी प्रतियोगी हैरान थे।