दिल्ली | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का ऐसा कहना है कि, भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को इस बात का डर था कि अंतिम मैच के दौरान किसी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे आइसोलेशन में रहना पड़ेगा और शायद IPL भी मिस करना पड़े।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया था। इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के बैकअप फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, चौथे टेस्ट के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री समेत सपोर्ट स्टाफ के 3 मेंबर की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
IPL बना मुख्य वजह
माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा- ईमानदारी से कहूं तो यह सब पैसे और IPL के बारे में है। टेस्ट रद्द कर दिया गया है क्योंकि खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव और IPL को मिस करने से डर रहे थे।