प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसद और बॉलीवुड के बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शामिल हुए. पीएम मोदी के आने से बिहारी बाबू की बेटी और फिल्म इंडस्ट्री की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इतनी खुश हुईं कि उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने शादी में आने का वादा पूरा किया जिसके लिए वे उन्हें धन्यवाद देती हैं.
पीएम मोदी के साथ राजनीति, फिल्म व उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां भी कुश की शादी में पहुंचे. महानायक अमिताभ बच्चन इस शादी में सपरिवार शामिल हुए. 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री के इन दोनों सितारों की दोस्ती और उसके बाद रिश्तों में आयी खटास दोनों काफी चर्चित है.
मुंबई के बांद्रा के ताज लैंड्स ऐंड होटल में आयोजित इस विवाह समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. इससे पहले दोनों ने प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. अपने पिता के फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन के कारोबार को देखने वाले 31 वर्षीय कुश ने लंदन में रहने वाली तरुण अग्रवाल से शादी की है.
इस भव्य विवाह समारोह में हेमा मालिनी, जया बच्चन, टीना अंबानी आदि शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने नव दंपती को इस मौके पर आशीर्वाद भी दिया. सोनाक्षी ने ट्विटर पर शादी की तसवीरें साझा की हैं. वे इस महीने की शुरुआत में अपने माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री से मिलीं थीं और उन्हें शामिल में आने के लिए आमंत्रित किया था.
भाई कुश के शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने से खुश हुईं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्ह
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय