नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा. बीसीसीआई ने भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 15 खिलाड़ियों की इस टीम में ऐसे-ऐसे युवा प्लेयर्स के नाम हैं जिनकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत खास हैं लेकिन फिर भी इस टीम में जगह बनाने में नाकाम ही रहे. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप टीम में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी जगह नहीं बना पाए.
1. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्टर्स ने नहीं चुना. ये अभी तक का सबसे चौंकाने वाला फैसला था. हैरानी की बात तो ये है कि टी20 क्रिकेट में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह युवा स्पिनर राहुल चाहर को शामिल किया गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए बेहद कम समय हुआ है. राहुल ने अभी तक सिर्फ 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. चहल के विराट कोहली के साथ काफी अच्छे संबंध हैं और वो आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी से ही खेलते हैं लेकिन फिर भी वो टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.
2. मोहम्मद सिराज
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी कप्तान विराट कोहली के खास खिलाड़ियों में से ही एक हैं. टेस्ट टीम में लगातार सिराज को टीम में जगह दी गई है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सिराज भी आरसीबी के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं. हालांकि सिलेक्टर्स का सिराज के ऊपर भरोसा नहीं था. सिराज अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह जरूर बनाना चाहेंगे.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा. बीसीसीआई ने भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 15 खिलाड़ियों की इस टीम में ऐसे-ऐसे युवा प्लेयर्स के नाम हैं जिनकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत खास हैं लेकिन फिर भी इस टीम में जगह बनाने में नाकाम ही रहे. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप टीम में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी जगह नहीं बना पाए.
1. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम टी20 वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्टर्स ने नहीं चुना. ये अभी तक का सबसे चौंकाने वाला फैसला था. हैरानी की बात तो ये है कि टी20 क्रिकेट में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह युवा स्पिनर राहुल चाहर को शामिल किया गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए बेहद कम समय हुआ है. राहुल ने अभी तक सिर्फ 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. चहल के विराट कोहली के साथ काफी अच्छे संबंध हैं और वो आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी से ही खेलते हैं लेकिन फिर भी वो टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.
2. मोहम्मद सिराज
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी कप्तान विराट कोहली के खास खिलाड़ियों में से ही एक हैं. टेस्ट टीम में लगातार सिराज को टीम में जगह दी गई है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सिराज भी आरसीबी के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं. हालांकि सिलेक्टर्स का सिराज के ऊपर भरोसा नहीं था. सिराज अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह जरूर बनाना चाहेंगे.
3. श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज माने जाने वाले श्रेयस अय्यर का भी विराट के साथ रिलेशन काफी अच्छा है. अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर शामिल किया गया है. कंधे की चोट के चलते वो पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक है हालांकि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई.