प्रदेश सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवकुमार चौबे को राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया है। शुक्रवार को आदेश जारी किए गए।
होशंगाबाद जिले के निवासी चौबे को आयोग का अध्यक्ष बनने के कुछ देर बाद ही राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया गया। कुछ दिन पहले सरकार ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन को मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद यह दूसरी नियुक्ति है।
पहले भी रह चुके बोर्ड के अध्यक्ष
चौबे CM शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाते हैं। वे पूर्व में मप्र गो-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।