भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के खैरवाड़ा गाँव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पाँच नागरिकों के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के निर्देश भी दिए हैं।