वॉशिंगटन । कोरोना वायरस महामारी के बीच कई देशों ने स्कूलों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। सरकारों का यह कदम बच्चों पर बहुत भारी पड़ रहा है। अमेरिका में स्कूल खुलते ही कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखी गई है। अगस्त के आखिरी हफ्ते में अमेरिका में ढाई लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, लगभग एक माह में कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या साढ़े सात लाख पहुंच गई है। 
अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जाहिर की है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में 250,000 से अधिक बच्चों में नए मामले सामने आए हैं। महामारी शुरू होने के बाद से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की यह उच्चतम साप्ताहिक दर है। वहीं, इस अवधि में पूरे अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसका मतलब यह है कि देश में चार नए मामलों में एक बच्चा भी था।
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से बच्चों के अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों से पता चलता है कि 6 सितंबर को खत्म होने वाले सप्ताह में लगभग 2,500 बच्चों को कोविड-19 संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो पहले से कहीं अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, 5 अगस्त से 2 सितंबर के बीच में साढ़े सात लाख बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महामारी के दौरान, अमेरिका में 50 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं और कम-से-कम 444 की मौत हुई है। सीडीसी ने 3 सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें डेल्टा वैरिएंट के कारण बाल अस्पताल में भर्ती दरों में पांच गुना वृद्धि दिखाई गई। उम्र के हिसाब से बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने के अंतर और भी चौंकाने वाले थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून-अगस्त की समान अवधि में, चार साल से कम उम्र के बच्चों और 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 10 गुना अधिक थी। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि टीकाकरण से वंचित बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर 10 गुना अधिक थी। अमेरिका में 12 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों का टीकाकरण हो रहा है।