नई दिल्ली । केरल में निपाह के कहर के बीच पड़ोसी राज्यों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। तमिलनाडु के मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में निपाह वायरस के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है। हालांकि राज्य में अभी तक निपाह का कोई मामला सामने नही आया है, लेकिन एहतियातन राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डा नटराजन ने बताया, अभी तक राज्य में निपाह वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हमने इससे मुकाबले की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
स्पेशल वार्ड के सभी सभी बेड़ों साथ वेंटीलेटर और आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भी निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। इसे लेकर जिले के उपायुक्त ने एक परामर्श जारी किया था। मंगलुरु जिला दंडाधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ के लोगों को अक्टूबर के अंत तक आपात स्थितियों को छोड़कर केरल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। सभी कालेजों, स्कूलों या अन्य संस्थानों को अपने कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं रहने को कहा गया है। 
जिला प्रशासन को केरल से आने वालों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। केरल में निपाह से 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने वाले 61 लोगों की जांच की गई थी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा गेओर्गे ने बताया कि 15 और लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। कोझिकोड मेडिकल कालेज में अभी 64 लोग निगरानी में हैं। उनका स्वास्थ्य स्थिर है।