प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन की प्रगति को लेकर शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की। प्रधानमंत्री ने अफसरों से कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर जानकारी ली। साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण में अब तक हुई प्रगति को लेकर भी चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने टीकाकरण में तेजी लाने को कहा। देश में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है। देश के 68% मामले अकेले केरल में ही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना के हालात पर समीक्षा बैठक की
आपके विचार
पाठको की राय