एशिया की सबसे बड़ी एयरलाइन्स में से एक, इंडिगो दिसंबर तक डोमेस्टिक लेवल पर पूरी क्षमता के साथ चलने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इंटरनेशनल रूट्स पर दो-तिहाई क्षमता के साथ चलने की तैयारी में है। कंपनी का मानना है कि कोविड महामारी के कम होते ही लोग ज्यादा यात्रा करना शुरू करेंगे। CEO रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि एयर ट्रैफिक में सुधार से जल्द फायदा होगा।
धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं
इंडिगो के CEO रोनोजॉय दत्ता ने ब्लूमबर्ग को बताया कि धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के लिए मौजूदा लोड फैक्टर लगभग 70% है और आने वाले महीनों में बढ़ने की संभावना है।
दिसंबर तक पूरी क्षमता के साथ घरेलू उड़ान का लक्ष्य
आपके विचार
पाठको की राय