भारत इस दशक के अंत तक रोजाना 70 डॉलर (लगभग 5,000 रुपए) और उससे ज्यादा खर्च करने वाले परिवारों वाले देशों की सूची में अमेरिका और चीन के तीसरे नंबर पर आ सकता है। यह जानकारी मैकेंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट (MGI) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दी है जिसके मुताबिक, इस लिहाज से एशिया में मुंबई चौथे नंबर पर रह सकता है।
इंडिया में कंजम्पशन 1.8 लाख करोड़ डॉलर बढ़ सकती है
मैकेंजी की बिजनेस और इकोनॉमिक रिसर्च यूनिट MGI का कहना है कि एशिया में अगले एक दशक में 10 लाख करोड़ डॉलर की अतिरिक्त बिक्री के मौके बन सकते हैं। उसकी स्टडी के मुताबिक अगले एक दशक में ग्लोबल कंजम्पशन ग्रोथ में आधा योगदान एशिया का होगा, जबकि इंडिया में इस दौरान कंजम्पशन 1.8 लाख करोड़ डॉलर बढ़ सकती है।