दुनिया में कोरोना से भी अधिक तबाही मचाने वाले स्वाइन फ्लू ने पटना में दस्तक दी है। फुलवारी की बिरला कॉलोनी में एक संक्रमित की मौत की सूचना है। पटना के पारस हॉस्पिटल में दो मरीजों का इलाज चल रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में कई और लोग भी पारस हॉस्पिटल की ओपीडी में पहुंचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
स्वाइन फ्लू के H1N1 वायरस की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पटना के पारस हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ. आसिफ ने संक्रमण की पुष्टि की है, लेकिन अभी मौत की पुष्टि नहीं हो रही है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि फुलवारी में भी संक्रमण से ही मौत हुई है।
फुलवारी में एक संक्रमित की मौत, H1N1 वायरस की पुष्टि
आपके विचार
पाठको की राय