मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कोरोना के कारण संकट में है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि मैनचेस्टर में शुक्रवार से शुरू होने वाला मैच का पहला दिन टाल दिया गया है. भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली थी.
निर्णायक टेस्ट मैच पर खतरा
अगर मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच भारत जीत लेता है या फिर ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. गुरुवार को टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच पर रद्द होने का खतरा है.
इंग्लैंड ने भारत को दी हार मानने की सलाह
बीसीसीआई को इस बात की चिंता है कि पांचवें टेस्ट मैच को खेलने के चक्कर में कहीं भारत के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में न आ जाएं. 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, ऐसे में बीसीसीआई कोई चांस नहीं लेना चाहता. जब बीसीसीआई ने पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से चर्चा की तो उन्होंने अजीबोगरीब ऑफर दिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शर्त रखी थी कि अगर भारत पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलता तो उसे बिना खेले ही इस मुकाबले में हार माननी होगी.
अब मैच पर आया बड़ा अपडेट
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन इसके बावजूद पांचवें टेस्ट मैच को दो दिन के लिए टाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हालात ठीक हुए तो अब ये मैच रविवार को हो सकता है. 15 सितंबर को भारतीय टीम और इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर से दुबई के लिए चार्टर उड़ानों में रवाना होने वाले थे, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मैच होगा या नहीं.