पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा की जांच CBI कर रही है। कोलकाता हाईकोर्ट ने 19 अगस्त को CBI को जांच के आदेश दिए थे और 6 हफ्तों में स्टेट्स रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है, यानी CBI को 30 सितंबर तक स्टेट्स रिपोर्ट हाईकोर्ट में सबमिट करना है।

CBI ने 25 अगस्त को पहला केस अपने हाथ में लिया। 25 अगस्त से 8 सितंबर तक CBI ने कुल 34 केस दर्ज कर लिए हैं। इन 34 में से 22 मामलों की FIR CBI की वेबसाइट पर अपलोड है।

इन 22 में से सिर्फ 10 मामलों में ही BJP, TMC या राजनीतिक का जिक्र है। बाकी मामलों में हत्या, मारपीट, धमकी जैसी बातें लिखी गई हैं, लेकिन इनमें राजनीति का कोई जिक्र नहीं है।

खास बात ये है कि, CBI ने हर एक मामले की जांच एक अलग अधिकारी को सौंपी है। अब तक एक भी मामले में अधिकारी को रिपीट नहीं किया गया। इंस्पेक्टर लेवल से लेकर SP लेवल तक के अधिकारियों को जांच में लगाया गया है।

हमने CBI की वेबसाइट पर अपलोड सभी FIR का एनालिसिस किया। इनमें जिन 10 मामलों में TMC, BJP या राजनीति का जिक्र मिला