लंदन : पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में यूरोप के विभिन्न देशों में आतंकवाद-निरोधी छापेमारी और संदिग्ध इस्लामी उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बीच पूरा यूरोप हाई अलर्ट पर है. सीरिया से जुडे इस्लामी उग्रवादियों द्वारा बेल्जियम में अधिकारियों पर हमले की योजना विफल करने के बाद ब्रिटेन में भी पुलिस को विशेष रूप से सतर्क किया गया है और चेतावनी दी गयी है कि वे भी आतंकवादी हमलों का निशाना हो सकते हैं.
पुलिस पर खतरे को सर्वोच्च स्तर का घोषित किया गया है जिसके बाद विभिन्न पुलिस प्रमुख बडी संख्या में 'टासेर स्टेन गन' के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात करने और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने पर विचार कर रहे हैं. अभी तक बेल्जियम, फ्रांस और जर्मनी से 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बेल्जियम तथा फ्रांस ने पुलिस के साथ-साथ सैन्यकर्मियों को भी तैनात किया है.
पेरिस में पिछले हफ्ते हुए हमलों में 17 लोगों के मारे जाने के बाद विभिन्न देशों में सुरक्षा कडी कर दी गयी है. पश्चिम एशिया में उग्रवादियों के पक्ष में लडने गए यूरोपीय युवकों की वापसी को लेकर चिंता बढ रही है.
यूरोप में आतंकवाद-निरोधी छापेमारी के बाद \'हाई अलर्ट\'
आपके विचार
पाठको की राय