फिल्म 'भूत पुलिस' की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह 17 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 10 सितंबर को ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। फील प्रीपोन होने की वजह ये मानी जा रही है कि हॉलीवुड फिल्म फ्री गाय के मेकर्स ने इस फिल्म की इंडिया में रिलीज डेट 17 सितंबर एनाउंस की है। इसी के बाद भूत पुलिस ने रिलीज डेट बदली और अब एक हफ्ते पहले ही आ रही है। जावेद जाफरी के अलावाजॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
फ्री गाय के कारण प्री-पोन हुई 'भूत पुलिस' 2 दिन बाद होगी रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय