भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके मे स्थित सिटी ट्रेड सेंटर की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है कि बीती 1 सितंबर की सुबह वह तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पंकज साहू पिता डालचंद साहू (19) भानपुर इलाके के खेजड़ा कला में रहता था। उसके पिता डालचंद साहू सिटी ट्रेड सेंटर में बुटिक संचालक की निजी गाड़ी चलाते हैं। पंकज उनका इकलौता बेटा था। डालचंद ने पुलिस को बताया कि पंकज का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। जिसके कारण वो उसे अपने साथ ड्यूटी लेकर जाते थे। बीती 1 सितंबर को पिता उसे साथ लेकर काम पर गए थे। इस दोरान वो अपने काम में व्यस्त हो गए, जबकि पंकज तीसरी मंजिल पर खड़ा था। कुछ देर बाद लोगों ने शोर मचाया कि कोई युवक नीचे गिर गया है। जब डालचंद शोर सुनकर बाहर आये तो देखा कि पंकज नीचे पड़ा हुआ था। गंभीर हालत मे पिता उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां इलाज के दौरान उसकी मोत हो गई।
सिटी ट्रैंड सेंटर की तीसरी मजिंल से गिरे मानसिक रुप से बीमार युवक की मौत
आपके विचार
पाठको की राय