भोपाल  । वरिष्ठ अधिकारियों द्द्वारा शहर में हो रहे अपराधों पर लगाम कसने एवं अपराधियों की धरपकड हेतु निदेर्श दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी श्री अनिल बाजपेई द्वारा आरोपियों की पकड.धकड के लिये टीम गठित की गई जिसमें टीम द्वारा थाना कोहेफिजा के अपराध क्रमांक 87/21 धारा 406 भादवि0 के आरोपी अभिलेश ठाकुर पिता अवतार सिंह निवासी ग्राम . किल्लाई सिहोराए राहतगढ ए जिला सागर मण्प्रण् को इंदौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अपराध के अज्ञात आरोपी पर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भोपाल द्वारा 2000/- रूपये की ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
दिनांक 14 फरवरी 2021 को फरियादी फरदीन खांन उम्र 21 वषर् निवासी खांनूगांव ने थाने आकर बताया कि मैंने अपनी मोटर साइकिल को बेचने के लिये ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था जिसे खरीदने के लिये एक व्यक्ति से ओएलएक्स के माध्यम से बातचीत होती है और गाडी का सौदा पक्का हो जाता है। जिसके बाद वह व्यक्ति मेरे पास आया और गाडी को टेस्ट ड्राइव के बहाने से ले गया जो गाडी लेकर वापस नहीं आया।
आरोपी अभिलाश ठाकुर ने पूंछताछ में बताया कि उसने फरियादी फरदीन खांन द्वारा ओएलएक्स पर डाले गये मोटर सायकिल के विज्ञापन को देखकर उसे खरीदने की बात की जिस पर फरियादी द्वारा गाडी को 46ए000ध्. में बेचने के लिये कहा तो आरोपी द्वारा गाडी खरीदने के लिये तैयार हो गया।
मोटर सायकिल को लेने के लिये आरोपी इंदौर से टेªन से भोपाल आया तथा राह चलते व्यक्ति से मोबाइल मांगकर फरियादी से बात कर फरियादी के बताये पते आॅनडोर के पास कोहेफिजा पहुंचा जहां पर उसने फरियादी से कहा कि मुझे मोटर सायकल की चाबी दे दो में इसे चला कर देखता हुं उसके बाद में आपको पैसे दे दंूगा तो फरियादी ने आरोपी को गाडी की चाबी दे दी । आरोपी मोटर सायकल कोे टेस्ट ड्राइव के बहाने से इंदौर ले गया । इसी तरह आरोपी अभिलाश द्वारा दिनांक 17ण्08ण्2021 को थाना तलैया क्षेत्र में भोपाल टाॅकीज के पास से एक अपाचे मोटर सायकल जिसकी कीमत लगभग 50ए000ध्. को ले गया था आरोपी से बरामद हुई है।
पुलिस कायर्वाही . थाना कोहेफिजा भोपाल टीम द्वारा उक्त अपराध में कायर्वाही करते हुये आरोपी अभिलेश को इंदौर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना कोहेफिजा व थाना तलैया के अपराध की 02 मोटर सायकल एवं 01 मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस टीम . का. निरीक्षक नितिन अहिरवार ए सउनिण् दिनेश प्रताप सिंह ए आरण् 941 ऋषिकेश त्यागी
पकड़े गये आरोपी का विवरणरू.         
क्रण्    नाम आरोपी    शैक्षणिक योग्यता    आपराधि रिकाडर्
1    अभिलेश ठाकुर पिता अवतार सिंह 
स्थाई पता . निवासी ग्राम . किल्लाई सिहोराए राहतगढ ए जिला सागर मण्प्रण् ।
वतर्मान पता . मण्नण् 52 गली नंण् 02 श्री कुशवाह नगर ए थाना बाणगंगा ए इंदौर ।