नई दिल्ली. बीसीसीआई ने अगले महीने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. कई बड़े खिलाड़ियों का इस टीम से पत्ता कटा, तो कई चौंकाने वाले नामों की एंट्री भी हुई. टीम में 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शामिल हैं. इसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), केएल राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन (Ishan Kishan) शामिल हैं. रोहित शर्मा का नाम बतौर ओपनर तो तय है. लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा?. क्या केएल राहुल टी20 विश्व कप में यह भूमिका निभाएंगे या विराट कोहली (Virat Kohli) इस रोल में नजर आ सकते हैं. क्योंकि भारतीय कप्तान पारी की शुरुआत करने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की इसे लेकर सोच थोड़ी अलग है.
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद जब चीफ सेलेक्टर से ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. यह टीम इंडिया की मुख्य ओपनिंग जोड़ी होगी.
वहीं, कप्तान कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी सेलेक्टर्स का यह मानना है कि विराट मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं. विराट टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं. जब वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, तो पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द खेलती हैं. हालांकि, अगर वक्त की जरूरत है और टीम मैनेजमेंट यह सोचता है कि विराट को ओपनिंग करनी चाहिए तो यह फैसला उन्हें लेना है. लेकिन अभी के लिए हमारे पास तीन ओपनर हैं- रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन.
विराट ने टी20 में ओपनिंग की इच्छा जताई थी
बता दें कि विराट कोहली ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज और आईपीएल 2021 के पहले फेज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए ओपनिंग की थी. उन्होंने आईपीएल 2021 के 7 मैच में 198 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 80 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद विराट ने भविष्य में भी ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी. हालांकि, सेलेक्टर्स इसके लिए तैयार नजर नहीं आ रहे हैं और वो तीसरे ओपनर के रूप में किशन को ही देख रहे हैं.
विराट ने बतौर ओपनर 8 टी20 में 278 रन बनाए
विराट ने अब तक 90 टी20 में 52 से ज्यादा के औसत से 3159 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 टी20 में ओपनिंग करते हुए 278 रन बनाए हैं. 80 रन की नाबाद पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.
ईशान ने वनडे और टी20 दोनों डेब्यू में फिफ्टी जड़ी
ईशान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले टी20 और वनडे दोनों में ही अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही टी20 डेब्यू पर फिफ्टी जड़ी थी. जबकि वनडे में 3 नंबर पर खेलते हुए यह कारनामा किया था. यही वजह है कि टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनते वक्त उन्हें बैक अप विकेटकीपर के अलावा तीसरे ओपनर के तौर पर चुना गया.
ईशान बतौर तीसरे ओपनर टीम में शामिल
खुद चीफ सेलेक्टर ने भी किशन के सेलेक्शन को लेकर कहा कि वो पारी की शुरुआत करने के साथ मिडिल ऑर्डर में भी फिट हो सकते हैं. खासतौर पर पारी की शुरुआत करते वक्त लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन अहम होता है. अगर विपक्षी टीम में लेग स्पिनर है तो उनके जैसा बाएं हाथ का आक्रामक बल्लेबाज टीम के काफी काम आ सकता है. अगर हमें ओपनर की जरूरत है तो ईशान ऐसा कर सकता है. क्योंकि वो टी20 में डेब्यू पर ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगा चुका है. वहीं, मध्यक्रम में वो स्पिन गेंदबाजी को भी अच्छे से खेल सकता है.
यूएई में हुए पिछले IPL में 500 से ज्यादा रन बनाए
ईशान को यूएई में खेलने का भी अनुभव है. पिछले साल कोरोना के कारण जब यूएई में पूरा आईपीएल हुआ था तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. वो तब मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 14 मैच में 57 से ज्यादा के औसत से 516 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के बाद ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था और उन्होंने इसे भुनाते हुए पहले टीम में अपनी जगह पक्की की और फिर टी20 विश्व कप का टिकट कटा लिया.