नगर निगम ने बायपास के 45 मीटर तक के कंट्रोल एरिया में चिह्नित 650 निर्माण को रिमूवल के नोटिस दिए हैं। इस हिस्से की प्लानिंग बुधवार को कलेक्टर ने इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दिखाई। कलेक्टर मनीष सिंह ने बायपास के 150 मीटर हिस्से का प्लान बताया। इसमें 60 मीटर में बायपास का मुख्य कैरेज वे है। इसके बाद दोनों तरफ 22.5-22.5 मीटर में फोर लेन सर्विस रोड दोनों तरफ तैयार की जाएगी। इसके बाद बचे 22.5-22.5 मीटर हिस्से में मिश्रित उपयोग को अनुमति दी जाएगी। इसमें आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक गतिविधियों को अनुमति मिल सकेगी।
इस तरह दोनों तरफ की सर्विस रोड होगी फोरलेन
सारी गतिविधियां प्रीमियम ऑन एफएआर पर आधारित होंगी : मतलब स्वीकृत 1.5 के एफएआर से अतिरिक्त एफएआर भी दिया जा सकेगा। इसकी राशि अतिरिक्त रूप में शासन को मिलेगी। इसे मान्य करने के लिए शासन को 30 जनवरी 2018 को दिए गए पत्र को निरस्त करना होगा। इसके तहत बायपास के कंट्रोल एरिया में सिर्फ पेट्रोल पंप, सर्विस स्टेशन और एटीएम को ही अनुमति दी गई है।





