नयी दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में दोषी ठहराए गए जगतार सिंह तारा को थाइलैंड से प्रत्यर्पित किया गया. हालांकि इसकी अभी तक सरकार ने कोई पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों की मानें तो उन्हें थाइलैंड से प्रत्यर्पित कर भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार को थाइलैंड स्थित आईएसआई एजेंट के भाई के घर से गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. जगत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही सरकार उसे भारत लाने का प्रयास कर रही है.
1995 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद तारा सिंह सहित उसके दोनों साथियों को 1996 में गिरफ्तार कर बुड़ैल की जेल में एक ही बैरक में रखा गया था. लेकिन तीनों आतंकी 24 फरवरी 2004 को अपनी बैरक से बाहर तक 90 फीट की सुरंग खोदकर फरार हो गए थे.