अगर फेसबुक कहती है, वह आपके वॉट्सऐप मैसेज नहीं देखती है, तो यह सफेद झूठ है। वह 'गलत' कंटेंट पर नजर रखने के लिए ऐसा करती है और उसने इसके लिए दुनियाभर में 1,000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर रखे हुए हैं। यह दावा खोजी पत्रकारिता के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले नॉन प्रॉफिट न्यूजरूम प्रोपब्लिका ने किया है। उसके दावे को पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने रिट्वीट किया है।