टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार संभव
बैठक में टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार हो सकता है। इसमें बकाया AGR को फिर से परिभाषित किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम क्षेत्र के लिए राहत पैकेज का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास भेजा भी जा चुका है। आपको बता दें कि देश में कुछ टेलीकॉम कंपनियां इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं।

टेक्सटाइल सेक्टर को भी मिल सकती है राहत
टेक्सटाइल सेक्टर के लिए PLI स्कीम की घोषणा हो सकती है। यह स्कीम मानव निर्मित फाइबर सेगमेंट और टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए होगी। इसके लिए 10,683 करोड़ आवंटित किया जा सकता है।