शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने बड़ा फैसला किया है। अब शेयरों में होने वाले कारोबार को 1 दिन में ही सेटल कर दिया जाएगा। इसे सेबी T+1 (ट्रेड+1 दिन) के रूप में पेश किया गया है। यह नियम जनवरी 2022 से लागू होगा। हालांकि यह सेटलमेंट प्लान वैकल्पिक है। अगर ट्रेडर्स चाहें तो इसे चुन सकते हैं।
सेबी के नए सर्कुलर के मुताबिक, कोई भी स्टॉक एक्सचेंज सभी शेयरधारकों के लिए किसी भी शेयर के लिए T+1 सेटलमेंट साइकल चुन सकता है। हालांकि सेटलमेंट साइकल बदलने के लिए कम से कम एक महीना पहले नोटिस देना होगा। सेबी ने यह भी कहा है कि स्टॉक एक्सचेंज किसी भी शेयर के लिए अगर एक बार T+1 सेटलमेंट साइकल चुन लेगा तो उसे कम से कम 6 महीने तक जारी रखना होगा।
शेयर व्यापारियों ने कहा कि एक छोटा सेटलमेंट साइकल ज्यादा सुविधाजनक होगा क्योंकि यह पैसे के रोटेशन में तेजी लाएगा। एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज के सदस्यों ने पिछले महीने T+1सेटलमेंट सिस्टम को लेकर चिंता जताई थी। कई विदेशी ब्रोकरेज ने सेबी से यह भी कहा कि ऑपेरशन और तकनीकी मुद्दों को संबोधित किए बिना T+1 को लागू नहीं किया जाना चाहिए।
अब शेयर्स को बेचने पर 1 दिन में ही मिलेगा पैसा
आपके विचार
पाठको की राय