नई दिल्ली : एक दिन पहले बीजेपी में शामिल हुईं किरण बेदी को पार्टी ने भले ही औपचारिक तौर पर सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया हो लेकिन इस पूर्व आईपीएस अफसर के पार्टी दफ्तर में जोरदार स्वागत और उनके अंदाजे बयां से साफ हो गया कि पार्टी उनकी ही अगुवाई में चुनाव लड़ेगी और अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो सेहरा उनके माथे सजेगा. आज पार्टी दफ्तर में आयोजित स्वागत समारोह में बेदी ने अपने भाषण में अपनी भावी सियासी रणनीति की रूपरेखा रखी. बेदी ने चुनाव की रणनीति और जीत के बाद सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों का एजेंडा भी साफ कर दिया.

बेदी के मूड से और उन्हें पार्टी की ओर से दिए गए संदेश से लग रहा है कि वो दिल्ली के दंगल में केजरीवाल से सीधी भिड़ंत के लिए आई हैं. तेज तर्रार आईपीएस अफसर के तौर पर मशहूर बेदी ने एक ओर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर जोर देने का आह्वान किया. उन्होंने करीब आधे घंटे के अपने भाषण में एक ओर मोदी का जमकर गुणगान किया तो दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में फतह के लिए जुट जाने का आह्वान किया.

बेदी ने साफ हिदायत दी कि पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता ऐसा बयान नहीं देगा जो महिलाओं को शर्मिंदा करने वाला हो. राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने का वादा करते हुए बेदी ने कहा कि महिला सुरक्षा बड़ी समस्या है. दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी मौजूदा नीति बिखरी हुई है. हमें उबेर टैक्सी रेप जैसे अपराध रोकने होंगे.

एक कड़क पुलिस अफसर की भूमिका निभा चुकीं बेदी आज एक समाज सुधारक की तरह भी दिखीं. उन्होंने कहा, 'माता-पिता बेटा-बेटी को समान परवरिश दें. माता पिता अपनी जिम्मेदारी निभाएं. लड़कों को सही रास्ते पर चलना सिखाएं. लड़कियों को सही शिक्षा दें.'

बीजेपी की तारीफ करते हुए बेदी ने कहा कि यही वह पार्टी है जिसने कई वर्षों से देश को एकजुट रखा है. बेदी ने कहा कि पिछली बार डॉ. हर्षवर्द्धन ने जब मुझसे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए संपर्क किया था तो मैंने मना कर दिया था. आज ही बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व 'आप' नेता शाजिया इल्मी की ओर इशारा करते हुए बेदी ने कहा, 'शाजिया को अन्ना हजारे के आंदोलन से मैंने जोड़ा. अब मैं उन्हें बीजेपी में भी ले आई.'

दिल्ली के चुनाव को एक 'आंदोलन' करार देते हुए बेदी ने कहा, यमुना पुश्ता की झुग्ग‍ियों में मेरे एनजीओ ने काम किया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का हर कार्यकर्ता मिशन मोड में होगा. दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का पीएम मोदी का सपना पूरा करना होगा. हम 6पी (Parents, Politicians, Police, Prosecution, Prison, Press) की मदद से काम करेंगे. सचिवालय में एक दिन कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी.'