
ग्वालियर| सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक ने युवती को इंटरव्यू के बहाने झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित हरिशंकरपुरम मे बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया। बाद में उसका दैहिक शोषण करने लगा। और एक अन्य युवक ने भी युवती से दुष्कर्म किया। परेशान होकर युवती ने थाने में आकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है ।जानकारी के अनुसार इंदरगंज थाना क्षेत्र के पाटणकर बाजार निवासी 24 साल की एक युवती प्राइवेट नौकरी करती थी ।कोरोना महामारी के बीच उसकी नौकरी चली गई और वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी बीच उसकी मुलाकात ठाकुर बाबा रोड डबरा निवासी चेतन शर्मा से हुई ।चेतन शर्मा ने उसे सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया और 1 दिन उसे नौकरी का इंटरव्यू दिलाने के बहाने झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित हरिशंकरपुर में लेकर आया है। यहां चेतन ने युवती को चाय पिलाई इसके बाद युवती बेहोश हो गई ।जब उसे होश आया तो वह बिना कपड़ों के पड़ी थी। इसके बाद चेतन ने उसे धमकी दी कि उसने उसका वीडियो बना कर फोटो खींच लिए हैं ।इसके बाद चेतन उसे ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण करता रहा । एक दिन चेतन जितेंद्र जैन नामक युवक को लाया और कहा कि यह एसपी हैं। और जितेंद्र जैन ने भी युवती से दुष्कर्म किया ।युवक की ब्लैकमेल से परेशान होकर युवती थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया ।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।