मुंबई । हाल में प्रियंका चौपडा ने एक जूलरी ब्रैंड को प्रमोट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका ने एक जूलरी ब्रैंड का खास डिजाइन का मंगलसूत्र पहना हुआ है। दरअसल इटैलियन जूलरी ब्रैंड बुल्गरी ने प्रियंका को अपना ग्लोबल ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया है। इसी ब्रैंड का प्रमोशन करते हुए प्रियंका ने एक फोटोशूट कराया है।
प्रियंका ने गले में जो मंगलसूत्र पहना है, वह तो आकर्षक लग रहा है मगर उनकी कीमत जानकर लोगों के होश उड़ रहे हैं।18 कैरट गोल्ड के बने इस मंगलसूत्र में बीच में एक हीरा लगा हुआ है। साथ में इसकी चेन पूरी गोल्ड की है। इस मंगलसूत्र की कीमत चर्चा का विषय बन गई है। इसकी कीमत 3.49 लाख रुपये यानी साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। प्रियंका के इस मंगलसूत्र वाले फोटोशूट पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की अगली बॉलिवुड फिल्म की घोषणा कुछ दिनों पहले ही हुई थी। अब वह फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी
। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा हॉलिवुड फिल्म 'टेक्सट फॉर यू' और 'मेट्रिक्स 4' के अलावा टीवी सीरीज 'सिटाडेल' में भी नजर आएंगी। बता दें कि प्रियंका चौपडा अक्सर सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज के महंगे सामान, गाड़ियां और घर चर्चा में रहते हैं। खासतौर पर बॉलिवुड सिलेब्स के कपड़े, जूलरी और एक्सेसरीज देखते ही देखते काफी पॉप्युलर हो जाते हैं। प्रियंका चोपड़ा पॉप्युलर इंटरनैशनल आइकन हैं। ऐसे में वह जो भी पहनती हैं वह स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है।
3.49 लाख कीमत के मंगलसूत्र में प्रियंका ने कराया फोटोशूट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय