बलौदाबाजार : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना से दिव्यांगजनों को आर्थिक मदद मुहैया करायी जा रही है। आर्थिक मदद मिलनें से दिव्यांगजनों को अपनें पैरों में खड़े होकर आत्मनिर्भर बनने में काफी सहायता मिल रही है। जिलें के कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बलौदा निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार पटेल अस्थि बाधित दिव्यांग है।जो कि घर पर रह कर ही कपड़ा सिलाई कार्य करते थे। पैसों के अभाव में वह अपने कार्य का विस्तार नहीं कर पा रहे थे। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विवाह के बाद नव विवाहित दम्पत्ति राजेश कुमार पटेल एवं उनकी पत्नी श्रीमती तिरिथ बाई पटेल को माह जुलाई 2021 में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायी गयी है। फिर राजेश कुमार पटेल ने प्रोत्साहन राशि से एक सिलाई मशीन खरीद कर अपनें कपड़ा सिलाई के कार्य को विस्तार देना शुरू किया। उन्होंने धीरे धीरे कपड़ा सिलाई को आज व्यवसाय के रूप में बदल दिया है। इस तरह शासन के सहायोग से राजेश कुमार पटेल ने अपने शौक और हुनर को अपना व्यवसाय बना लिया है। जो आज उसके जीविकोपार्जन का मुख्य साधन बन गया हेै। इससे प्रतिमाह करीब 5 से 6 हजार रुपये की आर्थिक आमदनी हो जाती है। उनके इस कार्य में उनकी पत्नी तिरिथ बाई का पूरा सहयोग रहता है। राजेश ने कहा की शासन द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यांगजनों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने वाली योजना बताया है। प्राप्त आर्थिक सहायता से दिव्यांगजन अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आत्म निर्भरता होने में मदद मिल रही है।
दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना से दिव्यांगजनों को मिल रही है आर्थिक मदद
आपके विचार
पाठको की राय