पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ने वाली हैं। 30 सितंबर को यहां पर वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में कांग्रेस ममता बनर्जी के खिलाप उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, इस पर मिस्ट्री और बढ़ गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर दोबारा विचार करेगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी आखिरी फैसला लेगी। 

पहले कहा था कि नहीं उतारना चाहिए उम्मीदवार

बता दें कि इससे पहले अधीर रंजन चौधरी कह चुके हैं कि कर्टसी के तौर पर कांग्रेस को ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए। हालांकि अब उन्होंने कहा है कि यह उनका निजी विचार था। गौरतलब है कि चार सितंबर को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की घोषणा की। इसमें भवानीपुर, समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा सीट पर वोट डाले जाने हैं। 30 सितंबर को यहां पर वोट डाले जाएंगे और 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

ममता के लिए सीएम बने रहने के लिए चुनाव जीतना जरूरी

ममता बनर्जी के लिए पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि ममता अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर पर वापस लौट आई हैं। जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था। जहां पर सुवेंदु अधिकारी ने उन्हें 1900 वोटों से मात दे दी थी।