भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य है। अंतिम दिन इंग्लैंड ने 77/0 के आगे से शुरुआत की। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक विकेट नुकसान के 110+ रन बना लिए हैं। डेविड मलान और हासीब हमीद नाबाद हैं। हमीद ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया पांचवें दिन भारत को पहली सफलता शार्दूल ठाकुर ने रोरी बर्न्स (50) को आउट कर दिलाई। पहले विकेट के लिए रोरी बर्न्स और हासीब हमीद ने 100 रन जोड़े।
112 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर मिड-ऑन पर फील्डिंग करते हुए हासीब हमीद का आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय हमीद 55 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
जीत के लिए जाएगा इंग्लैंड
चौथे दिन भारत की बल्लेबाजी देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला विराट एंड कंपनी के पक्ष में हैं। भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाने के साथ मेजबान के सामने 368 रनों का टारगेट रखा। अंतिम सत्र के खेल में भारतीय गेंदबाजों को कम से कम दो विकेटों की दरकार थी, लेकिन हमीद-बर्न्स की जोड़ी ने भारत को कोई मौका नहीं दिया। आज पांचवें दिन पहले सेशन का खेल भारत के नजरिए से काफी अहम होने वाला है।
फिलहाल मैच पर इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टीम जीत की राह पर आगे बढ़ रही है। टीम इंडिया को अगर मुकाबले में वापसी करनी है तो पहले ही सत्र से इंग्लैंड पर दबाव बनाना होगा और विकेट लेने होंगे।
हर हाल में नजर आ रहा है परिणाम
मैच के ड्रॉ होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। आज पूरे दिन का खेल बाकी है और इंग्लैंड को सिर्फ 291 रनों की जरूरत है। पांचवें दिन शुरुआत में बादल जरूर छाएं रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इंग्लैंड के हाथ में पूरे 9 विकेट है, ऐसे में टीम जरूर जीत के लिए आगे बढ़ेगी। हां, पहले सत्र में अगर भारतीय गेंदबाज शुरुआत में ही 2 या 3 विकेट निकाल लेते हैं तो मेजबान टीम ड्रॉ के लिए जा सकती है।
ओवल में 1902 में हुआ था सफल चेज
ओवल के मैदान पर आखिरी बार सबसे सफल चेज साल 1902 में देखने को मिला था। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 263 रनों का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। उसके बाद 1963 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
पिछले 10 में इंग्लैंड ने जीते पांच मैच
ओवल में पिछले 10 टेस्ट मैचों (इस एक को छोड़कर) की बात करें तो इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं और उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है। इस ग्राउंड पर पिछले तीन मैचों में मेजबान टीम विजयी रही है। ओवल में जिन नौ मैचों में परिणाम संभव थे, उनमें से चार (इंग्लैंड के लिए दो) पारी की जीत रही हैं।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां पिछले 10 टेस्ट में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है। संयोग से, पाकिस्तान ने 2010 और 2016 में मैच जीतने के लिए क्रमशः 148/6 और 42/0 के स्कोर के साथ लक्ष्य का पीछा करने में कामयाबी हासिल की थी।
अथर्टन ने जताई इंग्लैंड की जीत की उम्मीद
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने चौथे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- "यह बहुत सपाट विकेट है, बहुत कुछ नहीं हो रहा है और फिर आप भारत के गेंदबाजी आक्रमण को ही देख लीजिए। टीम के पास न शमी, न ईशांत, न अश्विन हैं। पहली पारी में भारत बुमराह पर ही निर्भर नजर आ रही थी। जडेजा का कितना प्रभाव होगा? उनका प्रभाव हो सकता है, (लेकिन) यह एक अच्छी पिच है।" अथर्टन के मुताबिक, इंग्लैंड ये मुकाबला जीतकर सीरीज में आसानी से 2-1 की बढ़त बना सकता है।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज माइकल होल्डिंग के अनुसार, "मैं वास्तव में इस पिच से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा हूं। मैंने नहीं देखा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बहुत अधिक समस्याएं पैदा कर पाए और भारत के तेज गेंदबाजों से मुझे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है। जडेजा के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। अगर आप सिर्फ गेंदबाजी की बात कर रहे होते तो मैं अश्विन को तरजीह देता।"
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 290
इससे पहले इंग्लैंड पहली पारी में 290 रन बनाने में सफल रही। एक समय टीम ने 62 पर पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) ने बढ़िया बल्लेबाजी कर टीम को 290 तक पहुंचाया। आखिरी के पांच विकेट के लिए इंग्लैंड टीम ने 228 रन जोड़े और टीम 99 रनों की अहम बढ़त बनाने में कामयाब रही। भारत के लिए उमेश यादव के खाते में सर्वाधिक 3 विकेट आए। वहीं, भारत पहली पारी में 191 रन बना सका था।