जयपुर ।  नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संगठन से संबद्ध पंजीकृत युवा मंडलों को दिये जाने वाला श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2021-22 के लिए आवेदन पत्र 15 सितम्बर 2021 तक आमंत्रित किये हैं। इसके अंतर्गत 25000 रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि युवा मण्डल द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में आयोजित की गई गतिविधियों के आधार पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा ग्रेडिंग कर पुरस्कार के लिए चयन किया जायेगा। 
युवा मण्डल द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद कार्यक्रमों, सामुदायिक सम्पति का निर्माण, अल्प बचत, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता कार्यक्रम, केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दिवस व सप्ताह आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यों को मद्देनजर रखकर श्रेष्ठ युवा मण्डल के पुरस्कार के लिये चयन किया जायेगा। वर्ष 2020-21 के अतिरिक्त अन्य वर्षों में की गई गतिविधियों की गणना पुरस्कार के लिए नहीं की जायेगी। मण्डल का सोसायटी एक्ट में पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदक मंडल द्वारा विगत दो वित्त वर्षों में इसके लिए आवेदन नहीं किया होना चाहिये। जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन के लिये भी अग्रेषित किया जायेगा। राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि प्रथम स्थान हेतु रूपये 75,000/- का एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमश: रूपये तीन लाख, एक लाख एवं पचास हजार की राशि का प्रावधान है। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।