नई दिल्ली : महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बनाये रखने की वकालत करते हुए उन्हें आदर्श कप्तान व लंबी रेस का घोड़ा करार दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दो टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की।
द्रविड ने कहा कि बीसीसीआई उन पर भरोसा कर सकता है क्योंकि वह टीम की अगुवाई करने के साथ खुद भी अच्छा प्रदर्शन करता है। द्रविड ने कहा, 'विराट के लिये अभी शुरुआती दिन है लेकिन उसने दिखा दिया कि वह टीम की अगुवाई कर सकता है।
मेरे लिये सबसे अच्छी बात उसका इस श्रृंखला में खुद का अच्छा प्रदर्शन है। अब हम जानते हैं कि विराट कप्तानी का सही दावेदार है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके साथ भारतीय क्रिकेट लंबी अवधि की योजनाएं बना सकता है और उन्हें ऐसा करना चाहिए।'
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'सबसे खराब स्थिति यह होती कि विराट जैसा खिलाडी जो कि महेंद्र सिंह धोनी का वास्तविक उत्तराधिकारी है, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता और टीम में उसकी जगह सुनिश्चित नहीं होती जैसा कि इंग्लैंड दौरे के बाद लग रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं है। ''
विराट कोहली लंबी रेस का घोड़ा: द्रविड़
आपके विचार
पाठको की राय