भोपाल : राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए अपने संदेश में कहा कि स्व. लालबहादुर शास्त्री देश के गौरव और हमारे मार्गदर्शक थे।
राज्यपाल श्री यादव ने कहा कि श्री शास्त्री ने अपने जीवन में उन कठिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया जब विदेशी ताकतें हावी हो रही थीं। उन्होंने 'जय जवान-जय किसान' का नारा देकर देश को एक कर दिया। वे सच्चे गांधीवादी थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन सादगी और ईमानदारी से गरीबों की सेवा में लगाया।
राज्यपाल ने दी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि
आपके विचार
पाठको की राय