जयपुर । रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेंशनर्स एवं राज्य कर्मियों को कैशलेस दवाइयों की डोर-स्टेप उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीजीएचएस की तर्ज पर आरजीएचएस योजना लागू की है। योजना के क्रियान्वयन तथा डोर-स्टेप डिलीवरी के लिए कॉनफैड को स्टेट नोड़ल एजेन्सी बनाया गया है। 
अग्रवाल ने बताया कि कॉनफैड दवाइयों की डोर-स्टेप डिलीवरी के लिए स्टेट लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर हॉयर करेगी। इस योजना के तहत ओपीड़ी की दवाइयों की सप्लाई कॉनफैड एवं भण्डार व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में की जाएगी। पेंशनर्स व राज्य कर्मियों को एनएसी जारी नही होगी, केवल दवाइयां ही उपलब्ध कराई जाएगी। रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रथम चरण में कॉनफैड, भण्डार व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों द्वारा पेंशनर्स को दवाइयों की होम डिलीवरी की जाएगी। दवाइयों की इनवेट्री से लेकर डिलीवरी व पेमेन्ट ऑनलाइन गेटवे के आधार पर होगा। डोर-स्टेप दवा सप्लाई की व्यवस्था 24ग7 उपलब्ध कराई जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सालयों में भर्ती आईपीडी मरीजों (पेंशनर्स/राज्य कर्मियों) को भविष्य में दवाइयों की सप्लाई व्यवस्था 24ग7 मोड़ पर कॉनफैड, भण्डार एवं केवीएसएस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में करेगी।