तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद गुड़गांव के मेदांता में भर्ती
6 सितंबर को भोपाल में होने वाली संगठन की बैठक रद्द
भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें गुडग़ांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोपहर में उन्हे सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार आने लगा। इसके बाद उन्हें मेदांता ले जाया गया। हालांकि, करीबियों का कहना है, वे रुटीन टेस्ट के लिए यहां आए थे, जहां डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है। बता दें कि कमलनाथ दिल्ली दौरे पर थे। वे 6 सितंबर को भोपाल आकर संगठन की बैठक लेने वाले थे। ऐसे में अचानक तबीयत बिगडऩे से उनका भोपाल दौरा रद्द हो गया है। संगठन की बैठक भी स्थगित कर दी गई है।