लंदन । स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मैनचैस्टर यूनाइटेड क्लब में वापसी से ग्लैमर मॉडल कैटरीना मारिया बेहद उत्साहित है। कैटरीना ने रोनाल्डो की वापसी के बाद मैच के दिन एक विशेष रिविलिंग फोटोशूट कराया। गौरतलब है कि मारिया शुरू से ही मैनचैस्टर क्लब की फैन रही हैं। उसने गत वर्ष जून में अपने प्रशंसकों से कहा था कि अगर रोनाल्डो की क्लब में वापसी होती है तो वह फोटोशूट करवाएंगी। मारिया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं उस दिन का इंतजार कर रही थी जिस दिन वह लौटेगा। और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब यहां है। मैं उसे और तस्वीरें पोस्ट करूंगी। मैं नई होम शर्ट लेने की योजना बना रही हूं, जिस पर उसका नाम और नंबर होगा। मैं अभी से रोनाल्डो का स्वागत करने बेताब हूं। मारिया ने अपने को युनाइटेड क्लब का सबसे बड़ा प्रशंसक भी बताया है।
रोनाल्डो की वापसी से उत्साहित हैं मॉडल मारिया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय