नई दिल्ली । यूएई में होने वाले आईपीएल के बचे हुए सत्र के लिए प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास ही रहेगी। श्रेयस को 14 वें सत्र के लिए पहले कप्तान बनाया गया था पर आईपीएल के ठीक पहले वह चोटिल होने के कारण इससे बाहर हो गये थे। उसके बाद टीम की कप्तानी ऋषभ को दी गयी ओर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उसी के कारण शेष आईपीएल 2021 सत्र के लिए ऋषभ को ही दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाये रहना तय है। टीम प्रबंधन टीम का रुख इस मामले में स्पष्ट है, क्योंकि वर्तमान में टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है। ऐसे में टीम प्रबंधन बदलाव की जगह यथास्थिति बनाए रखने पर ही जोर दे रहा है , हालांकि अभी इस बार में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
वहीं लगभग दो सत्र तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले 26 वर्षीय अय्यर कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर हो गये थे। जिसके चलते अप्रैल में आईपीएल की शुरुआत से पहले ऋषभ को कप्तानी मिल गई थी। माना जा रहा है कि दो फ्रेंचाइजी प्रमोटर किरण कुमार ग्रंथी और पर्थ जिंदल कप्तानी के मुद्दे पर एकमत हैं। टीम प्रबंधन अय्यर के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, जिन्होंने मार्च के बाद से ही अभी तक कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।
आईपीएल में ऋषभ ही रहेंगे कैपिटल्स के कप्तान
आपके विचार
पाठको की राय