दतिया से ग्वालियर आंखों में पढ़ाई कर कुछ करने के सपने लेकर आई एक छात्रा को रॉन्ग कॉल जीवन पर भारी पड़ गया। दो साल पहले ऐसे ही आए एक कॉल के बाद कॉल करने वाले से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद फेसबुक पर दोनों की चैटिंग होने लगी।

अभी अगस्त माह में युवक ने छात्रा को दिल्ली घुमाने का प्रोग्राम बनाया। दिल्ली ले जाकर छात्रा को अपने कमरे पर बंधक बनाकर जबरन शादी की। सुहागरात के नाम पर बार-बार दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेल्ट से पीटा गया। घटना अगस्त 2021 लूटपुरा हजीरा की है। किसी तरह छात्रा वहां से छूटकर दो दिन पहले हजीरा पुलिस थाने पहुंची है। पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दतिया शहर निवासी 22 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) दो साल पहले ग्वालियर पढ़ाई के लिए आई थी। वह शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की BSC की छात्रा है। अभी वह हजीरा लूटपुरा में किराए का कमरा लेकर रहती है। दो साल पहले उसके मोबाइल पर एक रॉन्ग कॉल आया। पहले तो उसने रॉन्ग नंबर कहकर फोन कट कर दिया। पर रॉन्ग कॉल करने वाले पुष्पेन्द्र धाकड़ नामक युवक उसे फिर कॉल करना शुरू कर दिया। जिस पर छात्रा की उससे दोस्ती हो गई थी और वह आपस में मिलने लगे। 10 अगस्त को छात्रा पास ही स्थित दुकान से सामान लेने जा रही थी तो उसे रास्ते में पुष्पेन्द्र मिला और अपने कमरे पर ले गया। दिल्ली घूमने का ऑफर दिया। जिस पर छात्रा तैयार हो गई। छात्रा को लेकर अगले दिन वह दिल्ली के लिए निकल गए। घुमाने की कहकर वह निकले थे और दिल्ली में पुष्पेन्द्र उसे अपने भाई रवि के रूम पर ले गया। यहां युवती के साथ शारीरिक संंबंध बनाने लगा। जब उसने विरोध किया तो उससे जबरदस्ती शादी कर मांग मंे सिंदूर भर दिया। इस पर भी छात्रा ने विरोध किया तो उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया। आए दिन पुष्पेन्द्र उससे दुष्कर्म करता था।
भागकर आई थाने, पुलिस ने पकड़ा आरोपी
- दो दिन पहले किसी तरह छात्रा आरोपी के चंगुल से निकलकर ग्वालियर पहुंची और हजीरा थाने पहुंचकर उससे जबरन शादी और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने बिना देर किए मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तत्काल दबिश देकर आरोपी को भी पकड़ लिया गया है।