शहर के धनसार थाना क्षेत्र स्थित गांधी रोड में शुक्रवार की देर रात एक ब्यूटीशियन की कमरे में फंदे से लटकी हुई लाश मिली। ससुराल पक्ष के लोगों ने आत्महत्या किए जाने की बात कही है। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा, मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि आर्थिक तंगी व पारिवारिक विवाद की वजह से महिला ने सुसाइड किया है।

मृतका की पहचान धनसार थाना क्षेत्र गांधी रोड निवासी पप्पू शर्मा की पत्नी निशा शर्मा (34) के रूप में की गई। वो ब्यूटीशियन थी। शुक्रवार की देर रात निशा शर्मा अपने बेटे के साथ कमरे में सोई हुई थी। देर रात बेटे की नींद खुलने पर उसने देखा कि मां कमरे में नहीं है। इसके बाद वह बगल कमरे में लाइट जलता देख पहुंचा तो महिला काे फंदे से झूलता पाया। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी।

परिजन निशा शर्मा को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया। मृतका निशा शर्मा का मायके सासाराम में है।