कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अब जाने का वक्त आ गया है। स्वामी ने गत शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि केवल शारदा घोटाला ही नहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, कोई ठोस आर्थिक योजना पेश करने या घुसपैठ रोकने, इन सभी मामलों में ममता सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।

स्वामी ने ममता पर वार करते हुए कहा कि पहले वे कम्युनिस्टों से बाघिन की तरह लड़ती थीं लेकिन अब उनके पिंजरे में वापस जाने का समय आ गया है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत के लिए एक बड़ा खतरा बताते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि या तो बांग्लादेश उन्हें वापस बुलाए या अपने उस क्षेत्र पर भारत को नियंत्रण दे, जहां से घुसपैठ होती है।

आयकर को खत्म करने का समर्थन करते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि जून से सरकार उन लोगों के नामों का खुलासा करना शुरू करेगी, जिन्होंने विदेशी बैंकों में काला धन जमा कर रखा है।