डायरेक्टर अनीस बज्मी इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भूलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव और तब्बू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि 'भूल भूलैया 2' के बाद अनीस बज्मी लव स्टोरी पर बेस्ड एक रोमांटिक फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म के बारे में अनीस ने कहा, "हां, मैंने लॉकडाउन के दौरान एक प्रेम कहानी लिखी है। हालांकि, अनीस बज्मी को शानदार कॉमेडी फिल्म देने के लिए जाना जाता है। अपने करियर में आए इस चेंज के बारे में अनीस बज्मी ने कहा, "हां, मैंने लॉकडाउन के दौरान एक प्रेम कहानी लिखी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं कॉमेडी छोड़ रहा हूं। मैं ऐसा क्यों करूंगा? मुझे लगता है कि यह डेविड धवनजी थे जिन्होंने कहा था, 'जब कार सुचारू रूप से चल रही हो तो बोनट क्यों खोलें और उसके साथ छेड़छाड़ क्यों करें?' आज भी मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझसे कहते हैं कि मेरी फिल्म वेलकम के आखिरी 20 मिनट अद्वितीय हैं। 'आपने कैसे किया?' वे जानना चाहते हैं। इस कठिन समय में विशेष रूप से लोगों को हंसाना एक कला है। मैं इसे क्यों छोड़ना चाहूंगा?" हालांकि, वेलकम डायरेक्टर के लिए लव लेन में आना अनिच्छुक नहीं है। अनीस ने कहा, "मैंने अतीत में 'प्यार तो होना ही था' जैसी रोमांटिक फिल्में बनाई हैं, जो बहुत सफल रहीं। मैं लव स्टोरी के लिए अजनबी नहीं हूं।" बताया जा रहा है कि अनीज बज्मी की इस लव स्टोरी में कार्तिक आर्यन ही लीड रोल में नजर आएंगे।
भूल भूलैया 2' के बाद लव स्टोरी पर बेस्ड रोमांटिक फिल्म लेकर आएंगे डायरेक्टर अनीस बज्मी
आपके विचार
पाठको की राय