मुंबई । करीब एक महीने के बाद शिल्पा शेट्टी शो पर लौट आईं है और फिर धीरे-धीरे पुराने फॉर्म में लौटती दिख रहीं हैं। बीते मंडे को शिल्पा को डांसिंग रिएलिटी शो के सेट पर स्पॉट किया गया।ऑरेज कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस नजर आ रहीं थीं.शिल्पा शेट्टी ने ऑरेज कलर की साड़ी के साथ गोल्डन एसेसरीज के साथ अपने स्टाइल को कंपलीट किया था।
इसके अलावा ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर रवीना टंडन भी स्पॉट की गईं।रवीना शो के अपकमिंग एपिसोड में गेस्ट जज के रुप में नजर आएंगी।रवीना ब्लैक कलर-गोल्डन की साड़ी में नजर आईं।शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन दोनों ही खूबसूरत साड़ी में बेहद गॉर्जियस नजर आईं।शिल्पा ने गोल्डन कलर का झुमका और ब्रेसलेट और गोल्डन कलर की ही सैंडिल पहनी दिख रहीं।साथ ही अपनी हेयरस्टाइल को सॉफ्ट वेव्स में रखा था, और मामूली मेकअप में गजब की खूबसूरत नजर आ रहीं हैं.वहीं मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन भी ब्लैक-गोल्डन और सिल्वर साड़ी में मामूली मेकअप में बला की खूबसूरत दिख रही हैं.शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन दोनों ने ही पैपराजी को देखकर स्माइल देते हुए पोज दिया। बता दें कि 19 जुलाई को जब राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था तो उसके दो दिन बाद शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की शूटिंग करने वाली थीं।जब पता चला कि वो शूटिंग पर नहीं आएंगी तो शो मेकर्स ने उनकी जगह रवीना टंडन को लेने का मन बनाया था।
खबरों की माने तो जब मेकर्स ने रवीना को एप्रोच किया था तो उन्होंने शो में शिल्पा को रिप्लेस करने से इनकार कर दिया था।रवीना ने कहा था कि शो शिल्पा का ही रहेगा और वह चाहेंगी कि वही शो की जज रहें। बता दें कि ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को लंबे समय से जज कर रहीं शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा जब पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तार हुए तो एक्ट्रेस ने शो से दूरी बना ली थी।
धीरे-धीरे पुराने फॉर्म में लौटती दिख रहीं शिल्पा शेट्टी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय