पटना सहित प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'पीके' फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म हिंदू धर्म और मान्यताओं का उपहास करती है।

उन्होंने आमिर खाने के खिलाफ नारे लगाए और भोजपुर, सारण और नवादा जिलों में सिनेमाघरों को लूटने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'पीके' फिल्म के पोस्टर फाड़े और बैनरों को नुकसान पहुंचाया।

दिलचस्‍प बात यह है कि आमिर खान ने इसी महीने 'पीके' फिल्म का प्रचार पटना से ही शुरू किया था। इस फिल्म में वह भोजपुरी भाषा बोलते हुए दिखे हैं, जो कि राज्य में व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषा है।

इन संगठनों का आरोप है कि 'पीके' के कुछ संवादों से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई के महामंत्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म के माध्यम से षड्यंत्रपूर्वक धार्मिक भावनाएं भड़का कर देश को सांप्रदायिक आग में झोंका जा रहा है। गृह मंत्रालय को अविलंब संज्ञान में लेकर इस पर अंकुश लगाना चाहिए।