सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कूपर हॉस्पिटल की ओर से मुंबई पुलिस को सौंप दी गई है। कुछ देर में मुंबई पुलिस यह खुलासा करेगी कि 40 साल के सिद्धार्थ की मौत की असली वजह क्या थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में सिद्धार्थ की बॉडी पर किसी भी एक्सटर्नल चोट के निशान नहीं मिले हैं।
5 डॉक्टर्स की टीम ने किया पोस्टमार्टम
3 पोस्टमार्टम एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम किया है। हालांकि मुंबई पुलिस इस मामले में सिद्धार्थ के विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए कलिना फ़ॉरेंसिक लैब भेजेगी। यहां से आने वाली हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि मौत हार्टअटैक से हुई है या नहीं? मुंबई पुलिस अभी केमिकल और एनालिसिस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
- बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 40 साल के थे। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा।
- सिद्धार्थ की तबीयत बिगड़ने पर फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया था, जो सुबह करीब 8 बजे पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। सिद्धार्थ को उनकी बहन प्रीती और बहनोई कूपर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस वक्त सिद्धार्थ घर में बेसुध थे, उस वक्त शहनाज भी वहां मौजूद थीं।
ब्रह्माकुमारी बहनें करेंगी पार्थिव शरीर के लिए मेडिटेशन
घर पर ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े 4 लोग अपने रीति से पूजा पाठ करेंगे। पार्थिव को कुछ देर तक घर पर रखने के बाद दोपहर 12 से 1 बजे के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मौत से पहले वाले दिन ऐसा था सिद्धार्थ का रूटीन
मौत से ठीक एक दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला का मूवमेंट आम दिनों के मुकाबले अलग था। वे अक्सर डिनर घर पर ही अपनी मां के साथ करते थे। बुधवार की रात उन्होंने वह भी नहीं किया। सिर्फ छाछ पी और कुछ फ्रूट्स खाए। फिर तीन घंटे टीवी और मोबाइल पर शोज देखे। रात ढाई बजे मां से पानी मांगा और पानी पीकर सोने चले गए। सुबह साढ़े सात बजे उनकी मां ने कमरे में उन्हें पीठ के बल सोया पाया। सिद्धार्थ अक्सर करवट लेकर सोया करते थे। कुछ देर बाद अजीब महसूस होने पर मां ने डॉक्टर को बुलाया।
ब्रह्माकुमारी संस्था से एसोसिएटेड थे सिद्धार्थ
"सिद्धार्थ शुक्ला नशे के आदी थे, उससे उबरने के लिए वो रिहैब सेंटर भी गए थे।" ये सब आरोप उनके फिटनेस ट्रेनर सोनू चौरसिया ने खारिज कर दिए हैं। सोनू ने कहा- मैंने कभी सिद्धार्थ को ड्रग्स लेते नहीं देखा। वो पार्टियों में थोड़ा बहुत ड्रिंक किया करते थे, मगर हैवी ड्रिंकर नहीं थे। मेरे साथ हमेशा फिट रहने के तरीकों पर ही बातें होती थीं। सच कहूं तो वो रिहैब में नहीं, बल्कि ब्रह्माकुमारी संस्था से एसोसिएटेड थे।
दुनिया से हो रहा था सिद्धार्थ का मोह भंग
सिद्धार्थ शुक्ला बचपन से अपनी मां के साथ ब्रह्माकुमारी सेंटर आया-जाया करते थे। बहुत कम उम्र से दुनियावी चीजों से उनका मोहभंग था। वो अब जहां अपना नया घर बनवा रहे थे, वहां एक विशाल मेडिटेशन रूम भी बनना था। मुंबई के विले पार्ले सेंटर की ब्रह्माकुमारी तपस्विनी बहन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में यह सब कन्फर्म किया।