रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दोपहर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखण्ड के बरैहा में मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के आवास पहुंचकर उनके बेटे स्वर्गीय श्री प्रवीण धु्रव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री प्रवीण धु्रुव का विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने श्री प्रवीण धु्रव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री बघेल ने मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव और उनके शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। दशगात्र कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, श्री चंद्रदेव प्रसाद राय और श्री इंदरशाह मंडावी सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक डॉ.के.के.धु्रव के बेटे स्वर्गीय श्री प्रवीण ध्रुव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए
आपके विचार
पाठको की राय