भोपाल : आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरूवार को जिले के प्रथम प्रवास पर नलखेड़ा स्थित माँ बगुलामुखी माता मंदिर पहुँचकर दर्शन किए तथा विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार से माँ बगुलामुखी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि एवं जन-कल्याण की कामना की।

मंदिर में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, जिलाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।