
शिवपुरी में एक महिला ने जिस प्रेमी के लिए अपने पति को छोड़ा, उसने एक बच्चा होने के बाद धोखा दे दिया। प्रेमी ने 4 साल तक इस महिला को अपने साथ रखा। उसने एक बेटे को भी जन्म दिया। वह जब शादी करने का कहती तो प्रेमी टाल देता था। उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी के शादीशुदा होने का खुलासा हुआ। उसके पहले से ही दो बच्चे हैं। तलाक देकर दोबारा शादी का दबाव डालने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी से नाराज महिला एसपी के पास न्याय मांगने पहुंची। उसका कहना है कि प्रेमी ने उसे धोखे में रखा और दुष्कर्म भी किया।
26 साल की महिला डाबर की एक दाना मिल में काम करती थी। यहां 4 साल पहले मिल में ट्रक लेकर जाने वाले नरवर के टीपू से उसकी पहचान हुई। टीपू ने उससे नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दिया। जब प्यार परवान चढ़ा तो खुद को अविवाहित बता कर शादी की कसमें खाने लगा। महिला भरोसा कर पति को छोड़कर उसके साथ डाबर से नरवर आ गई। यहां दोनों किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे।
दो साल का बेटा हो गया, पर शादी नहीं की
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बेटा दो साल का हो चुका है। बच्चे को बड़ा होता देख जब टीपू से कहा कि अब उन्हें शादी कर लेना चाहिए, ताकि बेटे को पिता का नाम मिल सके। उसके बार-बार दबाव बनाने पर टीपू ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है, इसलिए किसी भी हालत में उससे शादी नहीं कर सकता है।
हमारी जिंदगी से दूर चली जा नहीं तो मार देंगे
पीड़िता ने बुधवार शाम को एसपी को आवेदन दिया था। इसके बाद गुरुवार को पुलिस उसके घर बयान लेने पहुंची। युवती के अनुसार अब टीपू और उसका भाई राशिद खान उसे धमका रहे हैं कि तू अगर जिंदा रहना चाहती है तो हमारी जिंदगी से कहीं दूर चली जा, नहीं तो तुझे और तेरे बेटे को जान से मार देंगे। महिला ने टीपू की मां पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने टीपू के लिए अपना घर, परिवार, पति, माता-पिता सब कुछ छोड़ दिया है। अब वह टीपू से शादी करना चाहती है, इसलिए उसकी शादी करवा दी जाए।
कार्रवाई के लिए कहा है
एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि पीड़िता ने शिकायती आवेदन दिया है। थाना प्रभारी को नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया है।