मुंबई के 'डब्बावालों' के एक अहम नेता का मंगलवार सुबह दिल के दौरे के बाद निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की. गंगाराम तालेकर 'मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स एसोसिएशन' के महासचिव थे.

एसोसिएशन के प्रमुख रघुनाथ मेडगे ने बताया कि गंगाराम का हाल में ही बाइपास ऑपरेशन हुआ था. मंगलवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अचानक उनका निधन हो गया. तालेकर का अंतिम संस्कार पुणे जिले के मूल गांव में कर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'श्री गंगाराम तालेकर की मृत्यु के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और पूरी मुंबई के 'डब्बावाला' परिवार के साथ है.'