अमेरिका के कैरेन और गैरी रेयान ने अपनी शादी की 59वीं सालगिरह पर जिंदगी के इस खास दिन से जुड़ी यादों को फिर से ताजा किया। दोनों ने वेडिंग ड्रेस पहनकर एक बार फिर से वैसा ही फोटोशूट करवाया जैसा 59 साल पहले शादी पर करवाया था। दोनों की उम्र 79 साल है और पिछले साल कोरोना के चलते वे अच्छे तरीके से वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे। ऐसे में इस बार उनकी पोती निकी ने सोचा कि सेलिब्रेशन होगा लेकिन इस अंदाज में होगा, इसका कोई प्लान नहीं था।

कैलिफोर्निया के हैंडफोर्ड की निकी ने बताया कि पिछले एक साल से मेरे दादा-दादी की तबियत थोड़ी गड़बड़ रहने लगी है लेकिन इसके बावजूद वे फोटोशूट के लिए तैयार हो गए। यह दिन हमारे लिए बेहद खास था। इस शूट से हमने 1962 और 2021 की शादियों में होने वाले फोटोशूट का फर्क दिखाना था। भले ही फोटोशूट में फर्क आ गया हो लेकिन दादा-दादी के प्यार में कोई कमी या फर्क नहीं दिखा।

पोती बोलीं, तस्वीरों में भले फर्क हो, पर प्यार में नहीं
गैरी रेयान की पोती निकी बताती हैं कि फोटोशूट का आइडिया उन्हें दादी कैरेन की वेडिंग ड्रेस देखकर आया। दरअसल, एक दिन स्टोर रूम में उन्हें दादी कैरेन का वेडिंग गाउन दिखा। उन्होंने दादी को इसे पहनने को कहा और यह बिल्कुल फिट आया। फोटोशूट के बाद निकी ने कहा- तस्वीर में भले फर्क हो पर दादा-दादी के प्यार में कोई कमी नहीं आई।