न्यूयॉर्क । अमेरिका की एलिसिया पार्क्स ने अमेरिकी ओपन टेनिस में सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ही एलिसिया का नाम अमेरिकी ओपन की रिकार्ड पुस्तिका में भी आ गया है। 20 वर्षीय एलिसिया ने फ्लाशिंग मीडोज के कोर्ट नंबर 13 पर ओल्गा डानिलोविच के खिलाफ पहले दौर के मैच के दौरान 129 मील प्रति घंटे की गति से सर्विस की। इस तरह से उन्होंने सबसे तेज सर्विस करने के अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स के 14 साल पहले बनाए गए रिकार्ड की भी बराबरी कर ली है। डानिलोविच ने यह मैच 6-3, 7-5 से अपने नाम किया। अटलांटा की रहने वाली और छह फुट एक इंच लंबी एलिसिया के करियर का किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में यह पहला मैच था। वहीं वीनस ने 14 साल पहले साल 2007 में अमेरिकी ओपन के पहले दौर के मैच में सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड बनाया था।
एलिसिया ने सबसे तेज सर्विस का रिकार्ड बनाया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय